ED: डेविड मॉरिसन बनकर विदेशी नागरिकों को लूटने वाला शाहनवाज अहमद गिरफ्तार, ईडी ने दो साथियों को भी पकड़ा

एजेंसी ने मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड शाहनवाज अहमद जिलान को गिरफ्तार कर लिया है। शहनवाज डेविड मॉरिसन नाम से ठगी करता था। इसके अलावा विपिन कुमार शर्मा और विराज सिंह कुंतल को भी गिरफ्तार किया है।

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.


EmoticonEmoticon